निर्यापक श्रमण विलोकसागर का 11 को होगा सिहोनिया में मंगल आगमन

मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैन संत युगल मुनिराजों का जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र सिहोनिया में 11 नवंबर को प्रातः भव्य मंगल आगमन होने जा रहा है ।
दिगम्बराचार्य विद्यासागरजी महाराज, आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज का मंगल पद विहार आज 10 नवंबर को दोपहर पोरसा से मुरैना की ओर होगा । पूज्य गुरुदेव युगल मुनिराज जैन तीर्थ सिहोनियाजी की वंदना करते हुए मुरैना की ओर पद विहार करेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य युगल मुनिराजों का 31 अक्टूबर को पोरसा मंगल आगमन हुआ था । पूज्यश्री के पावन सान्निध्य में आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ और काफी धर्म प्रभावना हुई । पूज्य मुनिराज सोमवार 10 नवंबर को आहारचर्या एवं सामायिक के पश्चात दोपहर को पोरसा से जैन तीर्थ सिहोनिया के लिए मंगल विहार करेंगे । रात्रि विश्राम ग्राम मानपुर में होने की संभावना है । श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनिया की पावन धरा पर पूज्य युगल मुनिराजों का मंगलवार 11 नवंबर को प्रातः कालीन वेला में भव्य मंगल आगमन होगा । बताया जाता है कि पूज्य युगल मुनिराज प्रथमवार भूगर्भ से प्राप्त अतिशयकारी भगवान शांतिनाथजी, कुंथनाथजी एवं अरहनाथजी के दर्शन करेंगे । मंगलवार को आहारचर्या सिहोनिया जी में ही होगी । दोपहर को सामयिक के पश्चात पुनः मुरैना की ओर विहार होगा । रात्रि विश्राम ग्राम मिरघान में कोठी पर होने की संभावना है ।बुधवार 12 नवंबर की आहारचर्या चौहान साहब के मकान पर ग्राम खेरा में एवं रात्रि विश्राम मुड़ियाखेड़ा/बड़ोखर के आसपास होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
मुरैना में 13 नवंबर को प्रातः होगा भव्य मंगल प्रवेश
पूज्य युगल मुनिराज निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज का 13 नवंबर को प्रातः मुरैना नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा ।
ज्ञातव्य हो कि पूज्यश्री के पावन सान्निध्य में पुण्यार्जक परिवार कैलाशचंद राकेशकुमार जैन के सौजन्य से मुरैना के श्री पार्श्वनाथ बड़ा जैन मंदिर में आठ दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 14 नवंबर से 21 नवंबर तक होने जा रहा है । उक्त अनुष्ठान को सान्निध्य प्रदान करने हेतु युगल मुनिराजों का पुनः मुरैना आगमन हो रहा है ।

Please follow and like us:
Pin Share