इटावा- दुर्गा नगर, नवीन मंडी निवासी प्रतिभाशाली छात्रा प्रेक्षा चौहान पुत्री रविंद्र सिंह चौहान (बॉबी चौहान) एवं हेमा चौहान ने कॉमर्स की प्रतिष्ठित परीक्षा C. A. को उतीर्ण कर के न केवल अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है बल्कि अपने जनपद का नाम भी रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों,सगे- संबंधियों, मित्रों एवं नगर वासियों के द्वारा बधाई दी गई है। प्रेक्षा चौहान के दादा सत्यपाल सिंह चौहान पूर्व अपर कृषि अधिकारी और दादी प्रज्ञा चौहान पूर्व उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रथम रह चुकीं हैं। इस तरह प्रक्षा के दादा-दादी दोनों ही राजपत्रित अधिकारी के रूप में प्रशासनिक स्तर पर अपनी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।यही कारण रहा कि प्रेक्षा को प्रारंभ से ही घर में शैक्षिक वातावरण मिला जिसके परिणाम स्वरूप आज उसने इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ जनपद का भी गौरव बढ़ाया है।आपको बताते चलें कि इटावा की होनहार बेटी प्रेक्षा चौहान ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, इटावा (इंटरमीडिएट तक)
एवं बी. कॉम. बंगलौर से पूर्ण की है।परिवार के साथ-साथ प्रेक्षा के सभी शुभचिंतकों ने उसकी सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इटावा जनपद का मान बढाया प्रेक्षा चौहान ने की सीए परीक्षा उत्तीर्ण

