महिला व्यापारीयों को साइबर अपराध से बचाब के बताए तरीके -चित्रा परिहार

इटावा-उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला विंग की बैठक एसडी फील्ड के पास स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान मौजूद रहे।
बैठक में महिला थाने की काउंसलर एवं महिला व्यापार मंडल की जिला महामंत्री चित्रा परिहार ने महिला व्यापारीयों को साइबर अपराधों के बचाब, आनलाइन ठगी, फर्जी काल, फर्जी वीडियो, ओटीपी और क्यूआर कोड के माध्यम से होने वाली ठगी से बचाव के संबंध में जानकारी दी, उन्होंने महिला अपराध के संबंध में भी पुलिस विभाग से जारी किए गए नंबरों के संबंध में महिला व्यापारीयों को अवगत कराया। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं स्पेशल पुलिस अधिकारी आलोक दीक्षित ने नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये कानूनों में महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु विशेष प्रावधान, साइबर अपराध पर कठोर दंड, फॉरेंसिक साक्ष्यों का अनिवार्य उपयोग तथा ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर जैसी सुविधाओं से न्याय प्रणाली अधिक पारदर्शी एवं पीड़ित-केंद्रित हो गई है। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, महिला जिला महामंत्री अंजू यादव, ममता दुबे, मंजू लता द्विवेदी, महिला जिला उपाध्यक्ष शकीला बेगम, वंदना वर्मा,सरला तोमर, महिला जिला संगठन मंत्री ज्योति पालीवाल, तनु वर्मा, फैजान खान, समीर, शाहिदा बेगम , चांदनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share