भिण्ड 28 अक्टूबर 2025/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने विकासखण्ड मेहगांव के वार्ड क्रमांक 06 रामलीला मैदान में ₹23.32 लाख की लागत से बने टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि इस शेड के बनने से बारिश या धूप की चिंता किए बिना सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन संभव हो सकेंगे, यह टीन शेड स्थानीय नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सुविधाजनक मंच प्रदान करेगा, क्योंकि अब उन्हें बारिश और धूप की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
मंत्री ने भगवान राम-लक्ष्मण की आरती कर लिया आशीर्वाद
विधानसभा मेहगांव के वार्ड क्रमांक 06 रामलीला मैदान में दिनांक 24 अक्टूबर से आयोजित हुई रामलीला में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रामायण जी एवं भगवान राम-लक्ष्मण की 51 हजार की आरती कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
रामलीला मैदान में राम-लक्ष्मण का भव्य विवाह और लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया गया। इस दौरान पूरा रामलीला मैदान सिया रामचंद्र की जयकारों से गूंज उठा। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

