जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को दी एसआईआर की जानकारी

भिण्ड 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड की अध्यक्षता में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई।
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा होने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश में भी गहन पुनरीक्षण का कार्य होना है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से 03 नवम्बर 2025 तक मुद्रण/प्रशिक्षण, दिनांक 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना चरण, दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, दिनांक 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों की अवधि, दिनांक 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण ( सुनवाई और प्रमाणीकरण), दिनांक 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
उन्होंने एसआईआर की आवश्यकता, मतदाता की पात्रता, एसआईआर के प्रमुख अधिकारी, एसआईआर की प्रमुख प्रक्रियाएं, एसआईआर के प्रमुख चरण, गणना प्रपत्र, दस्तावेजों की सांकेतिक सूची के संबंध में जानकारी दी।

Please follow and like us:
Pin Share