इटावा सफारी पार्क मे कर्मचारियों के बेहतर निरोगी काया के प्रति किया जागरूक

इटावा- सफारी पार्क इटावा में सफारी कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी काया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल पटेल द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ एस पी सिंह, आयुर्वेदाचार्य मैनपुरी द्वारा योग, आहार एवं निद्रा के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया। उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण प्राणायाम एवं आसनों को करने के तरीकों को उपस्थित लोगों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए इससे होने वाले फायदों के संबंध में अपने अनुभव साझा किया गया। इस कार्यशाला में 10 बैडमिंटन कैम्प के खिलाड़ियों सहित सफारी पार्क के 50 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share