प्राणी मात्र की सेवा भावना से प्रेरित होकर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड द्वारा जीव दया अभियान निरंतर चलाया जा रहा है नवंबर माह की तरह दिसंबर माह में भी इसी कार्यक्रम के तारतम में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड के सभी सदस्य आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को प्रातः 7:30 बजे सपरिवार जीव दया स्थल होटल लेक व्यू के सामने गौरी के किनारे पर एकत्र हुए और सभी ने मूक पशुओं को अपने हाथों से गुड़, चना, चारा, चुनी आदि खिलाकर एवं पक्षियों को दान डालकर अपनी सेवा प्रदान की,
आज गौशाला पर एक घायल गाय जो कि लगभग बेहोशी की हालत में है उस गाय को सभी सदस्यों ने णमोकार मंत्र सुनाया और उस गाय के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से णमोकार महा मंत्र का जाप किया गया संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र पूनम जैन एवं संस्था सचिव अंशुल आयशा जैन के द्वारा बताया गया की प्राणी मात्र की सेवा भावना के लिए हमारा जीव दया अभियान निरंतर काम करता रहेगा हम समय-समय पर वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, गौशाला टीम रोटी बैंक, इंसानियत ग्रुप आदि के साथ मिलकर अपने इस अभियान को जारी रखेंगे आज के कार्यक्रम में श्री रविंद्र सुधा जी द्वारा भामाशाह पशु योजना जीव दया स्थल सहित सभी पधारे हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम संयोजक नवीन अंजू जैन सहित अशोक जया जैन, शैलेंद्र पूनम जैन, अंशुल आयशा जैन, रविंद्र सुधा जैन, विकल्प नीलम जैन पंकज रजनी जैन ,विकास प्रीति जैन, संभव अर्पिता लोहिया, रजनी पंकज जै,न उदित सोनाली जैन, विवेक नेहा जैन, सिद्धार्थ श्रुति जैन, सौरभ मोना जैन ने अपनी सेवा प्रदान की
मूक पशुओं के आहार की व्यवस्था हम सभी की जिम्मेदारी”- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड

