इंदौर- श्री दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर, शक्कर बाजार स्थित अति प्राचीन, चमत्कारी, मनोज्ञ , मनोहारी, प्राकृतिक स्फटिक मणि की भारत वर्ष की सबसे बड़ी श्री चंद्रप्रभ भगवान की प्रतिमाजी के वार्षिक अभिषेक एवं मन्दिर जी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ l अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर धर्म लाभ लिया. प्रथम कलश एवं मुख्य ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य श्री तेजकुमार ललितकुमार बड़जात्या गौरव ज्वैलर्स परिवार ने प्राप्त किया. श्री ललित चिराग गोधा परिवार, चौधरी परिवार, प्रांजल जैन, जैन मेडिकल, नितिन सेठी, सत्येंद्र रावका आदि ने भी इस अवसर पर पुण्य लाभ कमाया l
इस अवसर पर दो दिवसीय आयोजन मे श्री चंद्रप्रभ विधान, श्री पार्श्वनाथ विधान एवं श्री भक्तामर पाठ संपन्न हुए l
श्री चंद्रप्रभ भगवान का जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन

