बरुआ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर ग्रामवासियों ने मिठाई बांटी

भिंड : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, इसमें जिले के अटेर ग्राम के निवासी भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। बरुआ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर ग्रामवासियों ने अटेर ग्राम में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाएं।
इस अवसर पर सत्यम समाधिया,उदय यादव,राजू चौरसिया,झुण्डे पुरुवंशी, बन्टी सोनी,शरीफ खान,केवल कृष्ण दीक्षित,भोगीराम पुरुवंशी,श्याम सुंदर, तेज बहादुर,उपेन्द्र राजौरिया,नीरज यादव,शहवीर यादव सरपंच अटेर, संजय शाक्य,प्रमोद कुशवाह,रोशन सोनी,हरिशंकर सोनी ,गुड्डू यादव देवाला आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share