इटावा सफारी पार्क बना पर्यटकों की पहली पसंद, वीकेंड पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब

इटावा-जनपद इटावा में ठंड बढ़ने के साथ मौसम के सुहावने होते ही इटावा सफारी पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। विशेषकर स्कूलों के बच्चों में सफारी पार्क को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्कूलों के बच्चे सफारी पार्क का दीदार करने पहुंच रहे हैं।

वीकेंड के दिनों में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीते शनिवार और रविवार (13 व 14 दिसंबर 2025) को लगभग 4 हजार पर्यटकों ने इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया। पार्क में लगे आकर्षक झूले बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी मनोरंजन का प्रमुख साधन बने हुए हैं, जिनका पर्यटक भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सफारी पार्क में भ्रमण के लिए उपलब्ध एसी बसों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इस वर्ष सफारी पार्क में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई व्यवस्थाएं और सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, जिसका सकारात्मक असर पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि के रूप में सामने आ रहा है।

सफारी पार्क प्रबंधन का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।यह जानकारी उप निदेशक इटावा सफारी पार्क डॉ. विनय कुमार सिंह ने दी

Please follow and like us:
Pin Share