बलरई पुलिस ने गश्त के दौरान मिली महिला की लेडीज पर्स किया सुपुर्द ,पुलिस ने दिखाई ईमानदारी की मिशाल

इटावा- थाना बलरई पुलिस ने अपनी सजगता और ईमानदारी से मानवता की मिशाल पेश की गई कांस्टेबल रवि देव एवं कांस्टेबल अजय कुमार फैंटम मोबाइल पर गश्त के दौरान थाना क्षेत्र मेंभ्रमणशील थे। इस दौरान बलरई नहर पुल के पास सड़क किनारे एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला। जांच में पर्स से सोने के जेवरात, 2 अदद मोबाइल फोन, ₹3000 नगद (कुल कीमत लगभग ₹5 लाख) एवं कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए।प्रपत्रों पर अंकित मोबाइल नंबरों के माध्यम से संपर्क कर पर्स की पहचान श्रीमती रामदेवी पत्नी श्रीकृष्ण राजपूत निवासी ग्राम समाराम का पुरवा थाना दिबियापुर जिला औरैया के रूप में की गई। उन्हें तत्काल बुलवाकर पर्स में रखे गए समस्त सामान को चेक कराकर सुपुर्द किया गया। पुलिस (थाना बलरई पुलिस ) द्वारा दिखाए गए ईमानदारी, सतर्कता एवं संवेदनशीलता से किए गए इस कार्य की राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई। यह कार्यवाही पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को और सुदृढ़ बनाती है।

Please follow and like us:
Pin Share