इटावा- पक्का तालाब रोड निकट चाणक्य होटल स्थित दिल्ली का मशहूर शुद्ध शाकाहारी एम.एम. चाप का मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ऋषभ राठी, शुभम दुबे, मो. इस्माइल सलमान, मिंकू, पुष्कल दत्त दुबे ने समाजसेवी राजू गुप्ता का शाल उढ़ाकर और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजू गुप्ता ने कहा शहर में स्थित एम.एम. चाप पर लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आनन्द मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर शुभारंभ करने का अवसर मिला इसके लिए हम आयोजकों का आभार व्यक्त करते हैं। एम. एम. चाप के शुभारंभ के अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष कामिल क़ुरैशी, जिला उपाध्यक्ष चांद मंसूरी, हाजी अजीम वारसी, उद्योग मंच जिलाध्यक्ष भारतेंदु भारद्वाज, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, राहुल गुप्ता, अदनान कुरैशी, शावेज़ नक़वी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी राजू गुप्ता ने एम.एम. चाप ने फीटा काटकर किया शुभारंभ

