महिला की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत परिवार मे मचा कोहराम कराया पोस्टमार्टम

इटावा-शहर के थाना कोतवाली स्थित लालपुरा मोहल्ले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उसके नौ महीने के बेटे को लेकर ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की इतनी बढ़ गई कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बच्चे को पिता के हवाले कर दिया।लालपुरा निवासी मोहर सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा राजपूत कई दिनों से बीमार चल रही थी। उसका इलाज शहर के जेके हॉस्पिटल में चल रहा था जांच कराने पर वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई। लगातार प्लेटलेट्स घटने के बाद परिजन उसे गुरुवार को आगरा के सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल लेकर गए। वहीं शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। शव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसे ही शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, मायके पक्ष ने पूजा के नौ माह के बेटे को अपने साथ ले जाने की मांग की।मौके पर मौजूद लोगों ने जब हंगामा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराया।मां मिथलेश कुमारी ने बताया पूजा की शादी फरवरी 2017 में मोहर सिंह से हुई थी। दामाद एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत है। परिवार में नौ महीने का बेटा और पांच साल की बेटी है। मां ने आरोप लगाया कि बेटी को ससुराल में अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। दीवाली से कुछ दिन पहले भी पूजा से मारपीट की गई थी प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया अभी किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share