इटावा-जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लाडू महोत्सव धूमधाम से मनाया गया नगर के जिनालय में भक्तिभाव के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किया गया श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नसियाँ जी पर सुबह से ही जैन समाज की स्त्री पुरुष बच्चों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था सबसे पहले पीत वस्त्र पहनकर समाज के लोगों सहित कमेटी के सदस्यों ने श्रीजी का अभिषेक किया राजेश ने म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा भजन एवं पूजन पाठ के साथ सुबह 10 बजे निर्वाण लड़ चढ़ाया गया अमावस्या को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर ने विहार की पावापुरी की भूमि से निर्वाण प्राप्त किया था मान्यता है कि इसी दिन पाव पुरी में भगवान महावीर के चरण के स्थान के ऊपर एक छात्र स्वयं ही घूमने लगा था भी सभी लोग भगवान महावीर निर्वाण दिवस के रूप में दीपावली का त्योहार मनाते हुए भगवान महावीर की पूजा अर्चना करते हैं एवं निर्वाण लाडू चढ़ाते हैं भगवान महावीर को शिरोमणी निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सुबोध जैन विशाल जैन रंगलाल परिवार को मिला
भगवान महावीर की 21 फिट ऊँची प्रतिमा पर महामंत्री धर्मेन्द्र जैन नवनीतजैन प्रदीप जैन महावीर जैन ने शांति धारा की भक्तों ने गाजे बाजे के साथ परिक्रमा की और लाडू समर्पित किया।शहर के लालपुरा नया शहर छिपैटी चौगुर्जीजी कारनपुरा सराय शेख सहित सभी जिनालय हो मैं भक्तिभाव के साथ भगवान महावीर स्वामी को निर्माण लाडू समर्पित किया गया।इस अवसर पर नशिया जी कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन संजू व महामंत्री धर्मेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर सह कोषाध्यक्ष नवनीत जैन ववुआ अजीत जैन नवीन जैन महावीर प्रसाद जैन पी डी जैन मनोज जैन आकाशदीप राहुल जैन राजू जैन कमल जैन अशोक जैन नरेश जैन जैन स्पोर्ट्स सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ प बच्चों ने भक्तिभाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया
नशिया जी जैन मंदिर में चढ़ाया गया भगवान महावीर को निर्वाण लाडू
