पुलिस लाइन मे एसपी श्रीश चंद्र को लगाया सिल्वर स्टार दी प्रोन्नति की शुभकामनाएं

इटावा-रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी (8900 ग्रेड पे) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र (8700 ग्रेड पे) को प्रोन्नति प्राप्त होने पर शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सिल्वर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।एसएसपी द्वारा दोनों अधिकारियों की कार्यकुशलता, अनुशासन एवं समर्पण भाव की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण तथा पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share