होटल जगवी का सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया उद्घाटन

इटावा- समाजसेवी एवं प्रमुख व्यवसायी रामशरण गुप्ता के नए प्रतिष्ठान होटल जगवी, स्थित बसरेहर रोड, का भव्य उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, पूर्व चेयरमैन सौरभ दीक्षित, कृष्ण मुरारी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं नगर के अनेक संभ्रांतजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान न केवल नगर की पहचान को नई ऊँचाइयाँ देंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएँगे।समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share