पुणे के HND हॉस्टल की भूमि बिक्री का विरोध तेज़

भारत वर्षीय जैन समाज में रोष
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
पुणे के HND हॉस्टल की भूमि बिक्री का विरोध तेज़, समग्र जैन समाज, राष्ट्रीय जैन एकता संघ और विश्व जैन संगठन जैन राजनीतिक चेतना मंच ने बिक्री की डील रद्द करने पुर जोर मांग की
पुणे । पुणे स्थित ऐतिहासिक HND जैन हॉस्टल एवं भगवान महावीर स्वामी का मंदिर की भूमि की बिक्री को लेकर जैन समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 17 अक्टूबर को समाज के हजारों लोग, छात्र, साधु-संत और सामाजिक संस्थाएं सड़क पर उतरकर भूमि की बिक्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन परमपूज्य आचार्य श्री गुप्तिनंदी जी गुरुदेव एवं अन्य साधु संतों के मंगल सानिध्य मे रेली निकालकर विरोध दर्ज कराया गया। विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के अध्यक्ष मंयक जैन एवं हजारों समाज जन ने स्पष्ट रूप से ट्रस्टियों एवं प्रशासन से मांग की है कि:
– हॉस्टल व मंदिर की भूमि बिक्री को तुरंत रद्द किया जाए।
– सम्पूर्ण मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए ताकि समाज के हित सुरक्षित रहें।

समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह भूमि समाज और छात्रों के कल्याण के लिए दान की गई थी, इसलिए इसका किसी बिल्डर को बेचना पूरी तरह अनुचित है। समाज ने इस प्रकरण की जांच के लिए सरकार व सम्बंधित विभागों से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई, तो विरोध और तेज़ किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी #SaveHNDHostel और #CancelHostelSale ट्रेंड कर रहा है।

*राष्ट्रीय जैन एकता संघ और विश्व जैन संगठन जैन राजनीतिक चेतना मंच समाज की भावनाओं के साथ खड़े हैं और समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन टीके वेद हंसमुख गांधी सुभाष काला नकुल पाटोदी नरेंद्र वेद राहुल जैन पारस जैन पारसमणी निवेदन करते हैं ट्रस्ट व प्रशासन से तात्कालिक कार्रवाई की अपील करते हैं।*

Please follow and like us:
Pin Share