धनतेरस एवं दीवाली पर बाजारों में लगे अतिरिक्त पुलिस – आकाशदीप जैन

इटावा- त्योहारी सीजन के चलते शहर के प्रमुख बाजारों पर हो सुरक्षा व्यवस्था के हो पुख्ता इंतजाम। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री आकाश दीप जैन बेटू ने कहा शहर में इन दिनों त्यौहारो की खरीदारी चल रही है धनतेरस एवं दीवाली के त्योहार है बाजारों में ग्राहकों एवं दुकानदारों की सुरक्षा के लिये प्रशासन पुख्ता इंतजाम करे जिससे बाजारों में व्यापारियों एवं ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर के तिकोनिया, पक्की सराय, बजाजा लाइन, राजागंज, तहसील चौराहा, होमगंज एवं साबितगंज जैसे प्रमुख बाजारों में दिनभर जाम की स्थित बनी रहती है जिससे ग्राहकों एवं दुकानदारो में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। प्रशासन यातायात पुलिस सहित महिला पुलिस की स्थायी व्यवस्था कर बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही करवाये। जिससे चोर उचक्कों पर काबू पाया जा सके क्योकि भारी भीड़ के चलते चोर उचक्के एवं अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं जिससे चोरी एवं छिनैती की घटनाये होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुये कहा शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा कर ऑटो रिक्शा का रूट निर्धारित कर जाम की समस्या से मुक्त कराये। व्यापारी अपनी हद में रहकर व्यापार करे ग्राहकों से अपील है वह चार पहिया वाहन लेकर बाजार में खरीदारी करने से बचे दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करे।

Please follow and like us:
Pin Share