इटावा-कर्मक्षेत्र महाविद्यालय मे के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत तृतीय दिवस पर आयोजित प्रथम चरण के अंतर्गत संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में १४ प्रतिभागियों ने भाग लिया।संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता की प्रभारी प्रो बिंदु सिंह थी।निर्णायक मंडल में शामिल डा चित्रा यादव, डा जी एस गुप्ता,अजय कुमार के निर्णयानुसार उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए तृतीय सेमेस्टर की मोनिका तिवारी ने,द्वितीय स्थान बी ए चतुर्थ सेमेस्टर के अंशुल यादव ने,तृतीय स्थान एम ए प्रथम सेमेस्टर की आशी बाजपेई ने प्राप्त किया।
द्वितीय चरण के अंतर्गत सेमिनार हाल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया,जिसमें चार टीमों ए बी सी डी के रूप में प्रतिभाग किया।प्रत्येक टीम में दश दस प्रतिभागियों ने कुल चालीसा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की प्रभारी डा सुरभि सिंह थी।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ए टीम ने ,द्वितीय स्थान सी टीम ने,तृतीय स्थान बी टीम ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो अरुण कुमार,प्रो ओमकुमारी,प्रो मनोज गुप्ता,प्रो अनिल त्रिपाठी, डा अनिल यादव, डा जैनेन्द्र कुमार, डा सुशील कुमार,प्रो आर एस यादव,प्रो सुनील सिंह सेंगर,अनूप कुमार,कौशलेंद्र यादव,आशीष पटेल,विक्रांत, बंटू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम आगे कंपटीशन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते है।उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।प्रो शिवराज सिंह यादव संयोजक एवं प्रभारी शकुंतलम क्लब ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया
कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह के तीसरे दिन संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता संपन्न
