Headlines

शख्स को अपनी दुकान में नजर आए भूत! सुनाई ऐसी खौफनाक कहानी कि कांप गए लोग

ऐसी बहुत ही बातें हैं, जो आज भी एक रहस्य ही बनी हुई हैं. आपने भूत-प्रेतों के किस्से तो बहुत सुने होंगे और उससे जुड़ी फिल्में भी देखी होंगी, लेकिन हो सकता है कि आप भूत-प्रेतों के वजूद पर यकीन न करते हों और सिर्फ मनोरंजन के लिए ऐसी फिल्में देख लेते हों. हालांकि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इनके वजूद को नकार नहीं पाते. कई लोग बिना देखे ही भूत-प्रेतों पर यकीन कर लेते हैं तो कई लोग खुद भूतों को देखने का दावा करते हैं. आजकल ऐसा ही एक शख्स चर्चा में है, जिसने खौफनाक कहानी सुनाई कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

दरअसल, इंग्लैंड के रहने वाले टायलर चोर्ले ने भूतों के परिवार को देखने का दावा किया है, जिसके डर से उन्होंने अपनी संपत्ति ही छोड़ दी. केनेडी न्यूज और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनचेस्टर में टायलर की एक सैलून थी, जिसका नाम टीजेसी और बीएलसी एस्थेटिक्स था. बीते 28 जून की बात है. 32 वर्षीय टायलर को अपनी दुकान के मोशन-एक्टिवेटेड कैमरों में कुछ परछाइयां देखी. चोर्ले का दावा है कि उन्होंने अपने सैलून में अलमारियों के बीच माता-पिता और उनके दो बच्चों का भूत देखा.
दुकान में है आत्माओं का बसेरा
चोर्ले ने केनेडी न्यूज को बताया, ‘जब मैंने उन्हें देखा तो मैं घबरा गया. मैंने वो चीज उन लोगों को भी दिखाई, जिनके साथ मैं काम करता हूं और उन्हें भी वो परछाइयां साफ-साफ दिखीं. ऐसा लग रहा था जैसे वो दिन की रोशनी में बैठे हुए हैं. इस घटना के बाद वो काफी डर गए थे. उनका दावा है कि उन्हें बाद में पता चला कि उनकी दुकान जिस घर में थी, वहां आग लग गई थी, जिसमें एक मां और बच्चे की मौत हो गई थी. उनका मानना है कि ये वही आत्माएं हैं, जिन्हें उन्होंने देखा था.

आंखें बंद करते ही नजर आने लगते हैं भूत
टायलर ने बताया कि बाद में उन्होंने थोड़ी रिसर्च की और उन्हें वहां रहने वाले लोगों की एक तस्वीर मिली, जो बिल्कुल कैमरे पर दिखे परिवार जैसी थी. इसके बाद उनके मन में इस कदर डर समाया कि उन्होंने वो दुकान ही छोड़ दी और दूसरी जगह शिफ्ट हो गए, लेकिन वो कहते हैं कि ‘जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं तो मुझे उस सीसीटीवी फुटेज की याद आ जाती है और वो माता-पिता, छोटा लड़का और छोटी लड़की दिखाई देने लगते हैं’.

भूत भगाने वाले आदमी की तलाश
टायलर कहते हैं कि अब वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं, जो उस परिवार के भूत को भगा सके और उनकी प्रॉपर्टी की शुद्धि कर सके. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी है. साथ ही उन्होंने लोगों को एक ऑफर भी दिया है कि अगर कोई भूत-प्रेतों में रूचि रखता है तो वह उनकी दुकान में आ सकता है. निश्चित रूप से उसे यहां एक ऊर्जा महसूस होगी.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply