दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में गुरूवार 16 अक्टूबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशों के साथ जिला न्यायालय दतिया के सभागार में बैठक का आयोजन किया,वक्त बैठक में माननीय प्रधान जिला में प्रतिनिधि महोदय द्वारा समस्त न्यायाधीशों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण को रेफर किए जाने तथा अधिक से अधिक प्रकरण राजीनामा के आधार पर समाप्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु निधि मोदिता पिंटो एवं न्यायिक पदस्थापना दतिया के समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे।
न्यायाधीशों के साथ किया गया बैठक का आयोजन
