दतिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने मंगलवार को परासरी, सेरसा और उनाव के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मचारियों को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए, ताकि हर बच्चे को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने उनाव में झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार सोनी क्लीनिक में बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के डॉक्टर इलाज करते पाए गए। इस पर डॉ. वर्मा ने तत्काल क्लीनिक को बंद कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। सीएमएचओ ने स्पष्ट कहा कि बिना पंजीकरण और योग्यता के इलाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके साथ मौजूद रही
दतिया में उनाव क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर पर सीएमएचओ की कार्रवाई,मचा हड़कंप उनाव में क्लीनिक कराया बंद
