इटावा-कलेक्टर सभागार मे विधान परिषद निर्वाचक नामावली के संबंध में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षक क्षेत्र के लिए जो मतदाता बनेंगे, उनका एक परफॉर्मा निर्धारित प्रारूप बनाकर समस्त कॉलेजों को प्रमाणित के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा हेतु भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने हेतु प्रचार-प्रसार के लिए शहर में होर्डिंग्स लगाई जाएं। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से कहा कि फॉर्म समय से जमा करा दिए जाएं, जिसकी अंतिम तिथि 6 नवंबर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी होना चाहिए एवं अर्हक तिथि से तत्काल पहले छह वर्षों के भीतर, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 27 की उप धारा(3) के खंड (ख) के अधीन विनिर्दिष्ट राज्य के शैक्षणिक संस्थान में, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से संबंधित राज्य सरकार के ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिसका स्तर माध्यमिक विद्यालय से कम न हो, में शिक्षण कार्य में कम से कम कुल तीन वर्ष की अवधि से कार्यरत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा जारी/डिप्लोमा प्रमाण पत्र मूल रूप में या इसकी एक प्रति जिसे संबंधित जिले के पदनामित अधिकारी/अपर पदनामित अधिकारी/राजपत्रित अधिकारी द्वारा मूल डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ विधित्व रूप से सत्यापित करने के पश्चात अनुप्रमाणित किया गया हो। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र डाक द्वारा भी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भेजे जा सकते है। इन आवेदनों के साथ आवेदक की डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाण पत्र/मार्कशीट या अन्य अपेक्षित दस्तावेज की प्रति सलंग्न होनी चाहिए जिसे पदनामित अधिकारी/अपर पदनामित अधिकारी/संबंधित जिला के राजपत्रित अधिकारी/ नोटरी पब्लिक द्वारा मूल डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र/मार्कशीट या अन्य अपेक्षित दस्तावेज से विविधवत रूप से सत्यापित किया गया हो, सलंग्न होनी चाहिए।अंशकालिक शिक्षक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावलियों में पंजीयन के पात्र नहीं है। उक्त बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सर्वजन सुखाए पार्टी विनय कुमार सिंह, अमित तिवारी भाजपा, वाचस्पति द्विवेदी एवं प्रेरणा जुबैरी कांग्रेस, उदयभान सिंह यादव सपा, प्रशांत मिश्रा भाजपा, बहुजन समाज पार्टी राकेश कुमार सहित समस्त राजनैतिक दल आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर सभागार मे विधान परिषद निर्वाचक की बैठक आयोजित
