इटावा- आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ती भीड़, सुरक्षा और बिजली व्यवस्था को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शमशाद हुसैन वारसी ने कहा कि दीपावली पर्व व्यापार जगत और व्यापारियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। इस दौरान इटावा नगर के प्रमुख बाजार जैसे सर्राफा मार्केट, सब्जी मंडी, लोहा मंडी, नगर पालिका चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, रेलवे रोड, बजरिया और बस अड्डा रोड में प्रतिदिन भारी भीड़ रहती है।जिलाध्यक्ष शमशाद हुसैन वारसी ने प्रशासन से मांग की कि दीपावली के दौरान प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए,चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश रोका जाए बिजली आपूर्ति निर्बाध एवं निरंतर रखी जाए ताकि व्यापारी वर्ग को बिक्री के समय किसी प्रकार की बाधा ना आए।रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जाए,फुटपाथ व लाइन व्यापारियों के लिए सुरक्षित स्थान निर्धारित किए जाएं,और प्रशासन, व्यापार मंडल व स्थानीय प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।शमशाद हुसैन वारसी ने आशा जताई कि जिला प्रशासन इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा, जिससे दीपावली पर्व शांति, सौहार्द और व्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो सके।ज्ञापन देने वाले जिलाउपाध्यक्ष एहसान खान, जिला संगठन मंत्री एजाज़ खान, जिला सचिव शरीफ खान, जिला मीडिया प्रभारी मो0 शावेज़, फ्रांस अली, आसिफ़ फारूकी, मो. नईम, अनीस अली, रजी खान, शहबाज खान अमजद आदि लोग शामिल रहे
दीपावली त्यौहारों पर व्यापारियों की सुरक्षा एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शमशाद हुसैन वारसी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
