रोटरी मानव सेवा के लिए कृत संकल्पित है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की रोटरी की 120 साल की यात्रा विश्व में मानव सेवा के लिए कृत संकल्पित सेवा रही है और विश्व से पोलियो को समाप्त करने के लिए रोटरी का कार्य प्रशंसनीय है। सेवा के क्षेत्र में रोटेरियन अग्रणी भूमिका निभाते है और यही कारण है कि मार्च 2026 में सभी रोटेरियन एवं चिकित्सक मिलकर रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन का आयोजन शिवपुरी में करेंगे जिससे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ होगा।
आज रेशमतारा में रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा सेवा अनवरत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आजादी से पहले ग्वालियर में स्थापित रोटरी क्लब 80 वर्षों से ग्वालियर अंचल के जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा कर रहा है। रोटरी क्लब ग्वालियर ने 8वें प्रांतपाल के रूप में प्रदीप पाराशर का चयन हम सबके लिए गौरव और प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदीप पाराशर का अभिनन्दन भी किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर सेवा अनवरत का शुभारम्भ किया तत्पश्चात रोटरी एप भी लॉन्च किया।
अपने उदबोधन में प्रदीप पाराशर ने अपने पाँच प्रमुख सेवा संकल्प बताये।
१. रोटरी डिस्ट्रिक्ट की वर्तमान सदस्य संख्या को 3300 से बढ़ाकर 5000 करेंगे।

२. ⁠ग्वालियर अंचल में तीन नए क्लब इस वर्ष बनायेंगे जिसमे से शिवपुरी में युवाओं के एक क्लब की तैयारी पूरी हो चुकी हैं जल्द ही इसका शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

३। एक रोटरी मोबाइल ऐप वनाया है जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा आज किया गया।

४। महिलाओं व बच्चियों में तेजी से फेल रही सर्वाइकल सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन प्राथमिकता रहेगी, अभी शुरुआत में एक हज़ार निःशुल्क वैक्सीन अगले एक वर्ष में लगाई जायेंगी मार्केटनुसार जिसकी 80 लाख रुपये होती है

५। ग्वालियर रोटरी ब्लड बैंक की स्थापना अगले दो वर्ष में की जायेगी।आदि सेवा कार्य उनकी प्राथमिकता में है। रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने सेवा के इस कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि के माध्यम से कराया। इस अवसर पर क्लब के सभी चिकित्सकगण मंच पर उपस्थित थे। शिवपुरी से पधारे पवन जैन एवं उनके साथियों ने मेडिकल मिशन में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिवपुरी के युवाओं का एक नया क्लब रोटरी शिवपुरी युवा के नाम से प्रारम्भ किये जाने की घोषणा की गयी।
प्रदीप पाराशर का परिचय डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल ने दिया जबकि प्रांतपाल निशा शेखावत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोहित जैन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सचिव अखिल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए शुभांगी चतुर्वेदी एवं उर्वशी जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक उदित चतुर्वेदी, राजेंद्र मल्होत्रा, अनिल महेश्वरी आदि के द्वारा किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश राजौरिया, पूर्व प्रांतपाल आर. एस. राठी, वीरेन्द्र वापना, हरीश गौड़, राहुल श्रीवास्तव, आगामी प्रांतपाल ब्रजमोहन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share