मिशन शक्ति अभियान मे थाना वैदपुरा मे निःशुल्क मेडिकल शिविर का किया आयोजन

इटावा-उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक सैफई रामगोपाल शर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में किया गया।कार्यक्रम में देव अस्पताल एवं अदिति अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। थाना वैदपुरा पुलिस/मिशन शक्ति टीम द्वारा उपस्थित आमजन को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नम्बरों, तथा साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं आमजन में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं साइबर जागरूकता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना रहा।

Please follow and like us:
Pin Share