इटावा- जी आई सी मैदान के बाहर लगे स्वदेशी मेले में हाथ के बने आभूषणों, डिजाइनर मोमबत्तियां, सजावटी सामान,हाथ के बने बैग आदि खरीददारों को आकर्षित कर रहे और इनकी जम कर ब्रिक्री भी हो रही है, युवा महिला उघमी शिप्रा गौतम की अक्षर नाम की दुकान पर भीड़ दिख रही है, तथा आशा निकेतन के मंद बुद्धि बच्चों द्वारा बनायी गयी मोमबत्तियां की दुकान भी आकर्षण का केन्द्र है, इसके अतिरिक्त कम्बलों, रेडीमेड टी शर्टो आदि के स्टाल भी आकर्षण का केन्द्र है
जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित ने नगर वासियों से अपील की है कि इन युवा उद्यमीयो का उत्साह वर्धन करें और स्वदेशी अपनाए
स्वदेशी मेले में हाथ के बने आभूषणों और मोमबत्तियां ग्राहकों को कर रही आकर्षित
