गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर सफाई कर्मचारी किये गये सम्मानित

इटावा-स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद के हाल में गांधी जयंती के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, नगरपालिका परिषद इटावा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित एवं हरिशंकर पटेल ने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने में दिन रात पूरी तन्मयता से काम करने वाले कर्मचारियों को अंगौछा, प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया,
इस अवसर पर ब्रांड एम्बेसडर आलोक दीक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता, छुआछूत निवारण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है, समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में नगरवासी भी नगरपालिका का सहयोग करें यही राष्ट्र पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस अवसर पर डी पी एम सुनील कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक एन एल कुशवाहा, संदीप मिश्रा सहित समस्त सफाई नायक मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share