इटावा- महात्मा गाँधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जयंती मना रहा हैं इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता व कार्यक्रम संयोजक डॉ सौरभ दीक्षित के संयोजन में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि व माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा व जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति मौजूद रहें।नुमाइश मैदान स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा व शास्त्री चौराहा स्थित पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक सरिता भदौरिया व जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नुमाइश मैदान परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के द्वितीय चरण के तहत प्रभारी मंत्री, सदर विधायक व जिलाध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया।नगरपालिका में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात राजीव यादव के प्रताड़ना से आहत होकर हुए दुःखद निधन के पश्चात प्रभारी मंत्री, सदर विधायक, जिलाध्यक्ष ने आवास पर जाकर उनके पुत्र को ढाढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर दोषियों पर जल्द कड़ी कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया।भाजपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमें जीवन में केवल महापुरुषों की जयंती ही नहीं माननी चाहिए अपितु उनके जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे हमारे जाने के बाद लोग हमें भी महापुरुषों की भांति याद रख सकें। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई। वहीं,लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास में मिसाल कायम की। स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर जीवनशैली का हिस्सा बने, तभी गांधीजी के सपनों का भारत साकार होगा। इसकी शुरुआत हमें अपने घर और आसपास की सफाई से करनी होगी। महात्मा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्रीय आंदोलन में अडिग रहते हुए सत्य और अहिंसा के माध्यम से ब्रिटिश सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरे देश ने आजादी का आंदोलन लड़ा है। जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान,जय किसान का नारा देकर लोगों को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। दोनों महापुरुषों ने हमेशा सत्य और अहिंसा का रास्ता चुना और अपने निजी जीवन में भी उसे आत्मसात किया। सभी को उनसे सीख लेते हुए अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा अभियान आज समाप्त हो रहा हैं। आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में आयोजित हुए सभी कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल रहें इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक शिवाकांत चौधरी ने किया।कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, अजय धाकरे, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्याय हरनाथ कुशवाह, देवप्रताप भदौरिया, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, डॉ ज्योति वर्मा, चक्रेस जैन, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सोशल मीडिया संयोजक विमलेश शाक्य, सतेंद्र राजपूत, कपिल राजपूत, अभिषेक मिश्रा, मोनू चौहान, समीर सक्सेना सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक, सह-संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
भाजपा कार्यालय मे महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
