इटावा-शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित श्री दिगंबर जैन महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र चंबल तट उदी ग्राम पर वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को होने जा रहा है तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी के प्रिय शिष्य मरसलगंज गौरव परपराचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य परम पूज्य स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागर महाराज जी के मंगल निर्देशक मे प्रातःकाल 7 बजे अभिषेक पूजन शांतिधारा अनुष्ठान 11 बजे 1008 मंत्र के द्वारा 1008 कलसो से देवाधिदेव 1008 भगवान महामृत्युंजय ऋषभदेव की शांति धारा आचार्य श्री के मुखविंद से संपन्न होगा उसके उपरांत दोपहर 1 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ उदी मोड़ के लिए वापसी मेला स्थल महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र पंडाल में पहुंचेगी। वहां भगवान का भक्ति के साथ भक्ति गान भजन सम्राट रुपेश के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम होगा सायंकाल श्रीजी व आचार्य श्री महाआरती भक्ति नृत्य संगीत के साथ की जायेगा। कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। आचार्य श्री ने बताया कि महामृत्युंजय महामंत्र अति प्राचीन दिव्य और अबोध मंत्र है यह मंत्र केवल उच्चारण ही नहीं बल्कि जीवन को रोग मुक्त भय मुक्त और संकट मुक्त करने वाला है इस मंत्र का प्रभाव जीवन में अकाल मृत्यु का नाश कर दीघार्यु प्रदान करता है असाध्य रोगों और कष्टों से मुक्ति दिलाता है कि जो भक्त भक्ति श्रृद्धा से महामृत्युंजय महामंत्र का स्मण करे। मंदिर के सभी कार्यक्रम मे सम्मलित रहेंगे भिंड,इटावा, फिरोजाबाद, दिल्ली ,शिवपुरी आदि जगहों हजारों श्रृद्धालु पहुचेंगे। रथ यात्रा की शोभा इस प्रकार क्रमस: ढोल,ध्वजरथ सात डीजे एक बैड़ तीन हाथी पंचरथ इसमें बीच-बीच में विभिन्न झांकियां भी शामिल है
महामृत्युंजय जैन तीर्थ पर आज वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन-मरसलगंज गौरव परम्पराचार्य श्री108 सौभाग्य सागर जी

