वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा 75वर्ष से अधिक आयू के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

ग्वालियर। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा 21वां अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को बडी धूमधाम से मनाया गया। इस दिन 75वर्ष से अधिक आयू के ऐसे बुजुर्गो का सम्मान किया गया जिन्होने समाज में उल्लेखनीय कार्य किया है। संस्था के अध्यक्ष इंजी. एस.के.गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन मंत्री नारायन सिंह कुशवाह मुख्यअतिथि थे  विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसायी रीतेश गुप्ता, समारोह गौरव वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक भूपेन्द्र जैन उपस्थित रहे
1 अक्टूबर को अपरान्ह 3.00बजे जैन छात्रावास, माधव डिस्पेन्सरी के सामने, लश्कर ग्वालियर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का परिचय,एक्यूप्रेशर एवं योग पर चर्चा, काव्य पाठ का आयोजन किया गया । तत्पश्चात 26 व्यक्तियों का सम्मान समारोह हुआ जिनकी आयू 75 वर्ष से अधिक 90 वर्ष तक है। कार्यक्रम समापन के उपरान्त सामूहिक नृत्य एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। परिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की पांचो शाखाओं के वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया गया था और उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई.
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संयुक्त अध्यक्ष डाॅ.मुकेश जैन, उपाध्यक्ष नवरतन अतरोलिया, सचिव एम.के.जैन, डाॅ.सौरभ खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, उपनगर शाखा के अध्यक्ष रमेश पटेल, जोसफ अलकजेण्डर, रघुनाथ तोमर, राजपाल खुराना, कमल पटेल, सुश्री मीरा श्रीवास्तव, आर.एस.गुप्ता, नारायनदास पहाडिया, गोपाल सिंह कुशवाह, शिवक्षेत्रीय मेडम आदि अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे
Please follow and like us:
Pin Share