भिण्ड 30 सितम्बर 2025/सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मृत्युदर में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा “राह-वीर” योजना शुरू की गई है। सडक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल पीडितों को गोल्डन ऑवर के अंदर अस्पताल ले जाने के लिए व्यक्तियों की राहगीर के रूप में परिभाषित कर किए गए कार्य के लिए प्रोत्साहन स्वरूप नगद धनराशि 25000/- (पच्चीस हजार रूपये) देना प्रावधानित किया है।
योजना की गाईड लाईन के अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को “गोल्डन ऑवर” अर्थात दुर्घटना से एक घंटे की समयावधि में अस्पताल पहुंचाने वाले “राह-वीर” को 25 हजार रूपये की नगद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही चुने हुए “राह-वीरों” में से सबसे योग्य 10 राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक-एक लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसका उद्देश्य गोल्डन ऑवर अर्थात दुर्घटना होने के एक घंटे के भीतर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना है।
“गोल्डन ऑवर” में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले “राह वीर” को मिलेगा 25 हजार का पुरस्कार
