दतिया, 30 सितम्बर, 2025। शारदीय नवरात्र पर मंगलवार को शहर के धार्मिक स्थलों में कलेक्टर श्री वानखेड़े के निर्देश पर विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इन कैंपों के माध्यम से 3436 महिलाओं का परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने स्वयं कैंप स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौमित्र बुधौलिया उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने बताया कि कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े जी द्वारा मंगलवार को जिले के मुख्य धार्मिक स्थलों पर विशेष शिविर आयोजित किये जाने को लेकर निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य दल का गठन किया। स्वास्थ्य दल ने निर्धारित धार्मिक स्थलों रतनगढ़ माता मंदिर, खैरी मंदिर एवं मां पीताम्बरा मंदिर के मुख्य द्वार के आस-पास स्टॉल लगाकर महिलाओं का परीक्षण किया गया है। पूरे दिन में 3436 महिलाओं का परीक्षण किया गया, जिन्हें उचित सलाह प्रदान की गई है
कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर शारदीय नवरात्र पर शहर के धार्मिक स्थलों में आयोजित विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में 3436 महिलाओं का किया परीक्षण
