भिण्ड 30 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिनांक 01 अक्टूबर को नोमी एवं 02 अक्टूबर को गांधी जयंती/दशहरा विजयदशमी तथा 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली त्योहारों के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
