मिशन शक्ति फेज के तहत कन्या पूजन, सरस मेला एवं सम्मान समारोह का विधायिका व डीएम एसएसपी ने किया आयोजन

इटावा -प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी पहल मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जनपद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, शास्त्री चौराहा, में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा मेला का फीता काट कर उद्धाटन किया गया जिसमें जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही । मेले में महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित व्यंजन एवं विभिन्न प्रकार के स्टाल की प्रदर्शिनी लगायी थी । विधायिका द्वारा मेधावी छात्राओ को टैवलेट व चैक एवं महिलाओं को सम्मानित किया तथा शारदीय नवरात्रि के अन्तर्गत कन्या पूजन किया गया । मिशन शक्ति 5.0 के तहत सहारहनीय कार्य करने वाली पुलिस महिला अधि0/कर्म0 गणों को प्रशस्थीपत्र एवं मिशऩ शक्ति ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए सरस मेला का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिला और स्थानीय उत्पादों को मंच मिला।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण की भावना को मजबूती प्रदान करती है।
बालिकाओं को देवी स्वरूप मानते हुए उन्हें तिलक, आरती एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की गई। यह आयोजन नारी सम्मान और संस्कृति को जीवंत करता हुआ भावनात्मक रूप से सभी को जोड़ता नजर आया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उन्हें समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना भी था। मिशन शक्ति के माध्यम से राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसमें प्रशासन, समाज और महिलाओं की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब समाज मिलकर कार्य करता है, तो बदलाव निश्चित है।

Please follow and like us:
Pin Share