स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान ग्वालियर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी, बुधवार को लगे 16 शिविर

ग्वालियर 24 सितम्बर 2025/ जिले में सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत जिले में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी है। इस कड़ी में बुधवार को जिले के 16 सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह शिविर शहरी क्षेत्र के 4 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 12 स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से 992 महिलाओं सहित कुल 2590 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शिविरों के आयोजन से पहले गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिकाधिक लोग इन शिविरों से लाभान्वित हो सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने  बताया कि इन शिविरों में 160 गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव के लिये स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गईं। साथ ही 495 महिलाओं को अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई गईं। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण,सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी, शुगर आदि का जांच की गई। इन शिविरों की मोनीटरिंग भी कि जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।
बुधवार को इन स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए गए शिविर
ग्वालियर शहरी क्षेत्र में बुधवार को मरीमाता, गेंडेवाली सड़क, लक्ष्मीगंज व जनकगंज स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत पनिहार, बरौआ व पाटई स्वास्थ्य केन्द्र, हस्तिनापुर के अंतर्गत टिहौली, रमौआ व धनेला, विकासखंड भितरवार में चीनौर, भरतूरा व रमाया एवं डबरा विकासखंड के अंतर्गत महाराजपुर, सिसगाँव व बुजुर्ग स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर लगाए गए।
Please follow and like us:
Pin Share