“सेवा पखवाड़ा” विशेष स्वास्थ्य शिविरों से लाभान्वित हो रहीं हैं हजारों हजार महिलायें

ग्वालियर 24 सितम्बर 2025/ “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”, सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले में वृहद स्तर पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इस कड़ी में बुधवार को कहीं पर सामूहिक भागीदारी से कचरे के ढेर हटाकर साफ-सफाई की गई तो कहीं पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं को विशेषज्ञ स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई गईं। इसी तरह पोषण अभियान के तहत मोटे अनाज से बने व्यंजनों की खूबियों से लोगों को परिचित कराया गया।
संभाग के ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत बुधवार को जिले के 16 सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों के माध्यम से 992 महिलाओं सहित कुल 2590 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शिविरों के आयोजन से पहले मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से शहर की संबंधित बस्तियों एवं संबंधित गाँवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक महिलायें एवं जरूरतमंद मरीज लाभान्वित हो सकें।
इसी तरह सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को ग्वालियर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नल-जल योजनाओं के आसपास विशेष रूप से साफ-सफाई की गई। खासतौर पर चिन्हित पेयजल स्त्रोतों को सामूहिक रूप से साफ-सुथरा किया गया। इसके अलावा गाँवों में कचरे के ढेर ग्रामवासियों की सामूहिक भागीदारी से हटाए गए। साथ ही ग्रामीणों को इन स्थलों को फिर से गंदा न करने एवं सुंदर स्थान के रूप में विकसित करने का संकल्प दिलाया गया।
दतिया जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांग जनों को भिण्ड – दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन भी किया गया।
गुना जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम शाला रुठियाई विकासखंड राघोगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ईट टू राईट थीम पर पोषण आधारित कैंप आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित किए गए। आरोन विकासखंड के आयुष्मान मंदिर माता मूडरा में सभी मरीजों को उचित पोषण की सलाह दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ-साथ असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपयुक्त आहारऔर स्वच्छता संबंधी गतिविधि काआयोजन किया गया।
शिवपुरी जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पोहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष शिविर लगाकर सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण तथा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, बीपी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
अशोकनगर जिले के अंतर्गत सीएससी साड़ौरा में आज सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विधायक श्री हरीबाबू की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सेवाभावी नागरिकों द्वारा 25 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया
Please follow and like us:
Pin Share