इटावा- देश के प्रधानमंत्री ने भारत की जनता का दर्द समझा और जीएसटी की तरह काम की इसके लिए प्रधानमंत्री का शत-शत धन्यवाद उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने व्यापारियों द्वारा आयोजित जीएसटी बचत महोत्सव में लखन में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किय उन्होंने व्यापारियों से संवाद भी किया और बताया कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर जीएसटी घट गई है सभी व्यापारी घटे हुए दर पर ही लोगों को सामग्री उपलब्ध कराये। बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में टैक्स की दर घटकर जो राहत सरकार ने व्यापारियों को दी है इसकी जितनी तारीफ करें उतना ही कम है।सहसंयोजक अजय गुप्ता ने कहा कि कपड़ों पर जीएसटी 12 से घटकर 5 हो गई है इससे कपड़े के बाजार में मजबूती आएगी हम सबको प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए
रवि पोरवाल ने कहा कि सुधारों को आम आदमी के हित में बताते हुए कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से देश और प्रदेश का हर गरीब महंगाई से मुक्त और युवा सस्ते में शिक्षण सामग्री खरीद सकेगा। वहीं हर व्यक्ति की खरीद की क्षमता बढ़ेगी, बाज़ार की ताकत बढ़ेगी, नए रोज़गार का सृजन होगा।
जीएसटी महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सहसंयोजक अजय गुप्ता रवि पोरवाल संतोष राठौड़ का लखना के नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल द्वारा पगड़ी पहनकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्पित पोरवाल अमित कुशवाहा संतोष गुप्ता गिरीश चंद्र जैन नितिन पोरवाल प्रमोद पोरवाल रविंद्र पोरवाल विनोद पोरवाल श्याम पोरवाल नारायण राजा बाबू गुप्ता सोनी प्रमोद जगत गुप्ता गोपाल पोरवाल सचिन शिवहरे ,अंकुर महेश्वरी, ऋषि पोरवाल,विनय कुमार, नितिन पोरवाल, सिद्धार्थ लखेरे संजय पंसारी, लकी जौहरी,पुष्पेंद्र पोरवाल,गोविंद महेश्वरी, कुशल महेश्वरी, किशन पोरवाल,लकी किशोर पोरवाल, अर्पित पोरवाल, घंसू शिवहरे, गोपाल शिवहरे, सचिन शिवहरे ,अंकुर महेश्वरी भानु शिव हरे निखिल पोरवाल अनु पोरवाल पवन पोरवाल विनोद जी पोरवाल अरुण माहेश्वरी गुल्ली महाराज राजीव शिव हरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित।
भारत के प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जीएसटी दर कम होने से लौटेगी बाजार में रौनक -आलोक गुप्ता
