जसवंतनगर/इटावा-श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात रविवार देर शाम निकाली गई। जिसका मुख्य अतिथि सपा महासचिव शिवपाल यादव के सुपुत्र एवं सांसद आदित्य यादव द्वारा प्रथम आरती कर प्रारंभ किया गया,रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अंकुर यादव का तिलक लगाकर पटका डालकर स्वागत किया,विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई श्री राम जी की बारात जीजीआईसी, बस स्टैंड चौराहा, छोटा चौराहा व नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बलैया मठ पर आकर सम्पन्न हुई,
बारात में शामिल सैकड़ों लोग गाजे-बाजे के साथ जहां नाचते थिरकते रहें तो जमकर जयकारे भी लगाए गए।जगह जगह भक्तगणों ने रथ रोककर प्रभु श्रीराम की आरती के साथ पुष्पवर्षा की।
एक रथ पर भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न, एक रथ पर दशरत विश्वामित्र,वसिष्ठ थे
बरात मे बिहारी जी की झाकी,शंकर जी की झाकी,मेरा नाम जोकर का रोड शो,बग्गी पर सवार मा दुर्गा की झांकी,काली अखाड़ा,राधा कृष्ण रोड शो लगभग दर्जन भर झांकिया रही।
घोड़ा बैंड सहित 5 बैंड से अनोखी राम जी की बारात निकाली गयी।जसवंतनगर में विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाली रामलीला को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग अपने घरों से बाहर निकले द्वार द्वार श्री राम जी के रथ को देखकर आनंदित हुए।श्री राम बारात में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए गए थे। क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह,उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम,थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, व्यवस्था को सभाले हुए थे,
इस अवसर पर राम लीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ,प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ,उप प्रबंधक ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर , जिला सचिव जितेन्द्र यादव मोना,अनुज मोंटी यादव,विनय पांडेय,अश्वनी गुप्ता,राजीव माथुर,राहुल यादव करहल,पुष्पेंद्र पुरवार राहुल गुप्ता,राजपाल यादव, राजेन्द्र गुप्ता एडवोकेट,रतन पांडेय,निखिल गुप्ता,आदि मौजूद रहे|
पंडित रामकिशन दुबे व्यास द्वारा विधिवत मन्त्रोंचार के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई
नगर में धूम धाम से निकाली गयी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात
