इटावा- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे और सफारी पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर जेल में बंद भू माफिया अखिलेश दुबे के लिए जेल में जहर की साजिश रची जा रही है, क्योंकि उनके पास कई राज़ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाने वाली है और लोगों पर अन्याय बढ़ा है। उनका कहना था कि अब केवल 400 दिन सरकार के पास बचे हैं।सरकार की विदेश नीति और ईवीएम पर सवाल अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की विदेश नीति पूरी तरह असफल रही है, पहले टैरिफ और अब बीज पर टैक्स लगाया गया। उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि कांग्रेस 70 सालों से ईवीएम हैक कर रही है, अब भाजपा ने किया तो सवाल उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और न्यूज चैनल वोट चोरी पर चुप हैं।
स्थानीय मुद्दों पर तीखी टिप्पण अखिलेश यादव ने लखीमपुर में सरकारी नौकरी में स्वजातीय प्रभुत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर बनी फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म में सच्चाई नजरअंदाज की गई।
सफारी पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसे नहीं चला पा रही तो इसे वनतारा चलाने वालों को सौंप दिया जाए। वहीं, सुमेर सिंह किले के पास मिट्टी के पहाड़ का अवैध खनन करने पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों के ट्रांसफर होते देखे हैं, लेकिन इटावा में पूरा पहाड़ ही ट्रांसफर हो गया। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार आने पर पूरे पहाड़ की जांच कर बरामद किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान को जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है, और वर्तमान सरकार में स्वजातीय लोगों का बोलबाला है।
इटावा में अखिलेश यादव का हमला,भाजपा सरकार पर जमकर निशाना
