इटावा- थाना बढ़पुरा क्षेत्र के नगला गौर निवासी एक बुजुर्ग पिता ने अपनी ही पुत्रवधू और उसके परिवार द्वारा कथित रूप से फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने और जानलेवा धमकियों की शिकायत की है। शाहबुद्दीन पुत्र गफूर खां ने शासन-प्रशासन से रक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधू शब्बो बानो उर्फ नूर बानो और उसके पिता शब्बीर खां द्वारा उन्हें लगातार फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैंशाहबुद्दीन ने बताया कि वह वर्तमान में पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और उनके विरुद्ध विपक्षी एहसान द्वारा विभाग में झूठी शिकायतें की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पुत्रवधू की शादी उनके बेटे से इन्हीं के द्वारा कराई गई थी, लेकिन अब वही लोग उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं।शाहबुद्दीन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पुत्रवधू आए दिन धमकी देती है कि “तुम लोगों के घर आकर जहर खा लूंगी और तुम सबको फंसा दूंगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि एहसान नामक व्यक्ति, जो कि पुत्रवधू का फूफा है, उसे बढ़ावा देकर फर्जी मुकदमे करवा रहा है।शिकायत में कहा गया है कि विपक्षी जानबूझकर पुत्रवधू को जबरदस्ती उनके घर में घुसा देते हैं ताकि कोई अनहोनी घटना कराकर पूरे परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा सके। गौरतलब है कि शाहबुद्दीन के पुत्र वकील खां और पुत्रवधू शब्बो बानो के बीच विवादित मामला जिला न्यायालय में विचाराधीन है।शाहबुद्दीन ने मांग की है कि बिना किसी कोर्ट आदेश के उनकी पुत्रवधू को जबरदस्ती घर में न घुसने दिया जाए। उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और झूठे मुकदमों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।इस बुजुर्ग पिता ने अंत में कहा कि उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वे मानते हैं कि प्रशासन उन्हें न्याय दिलाएगा। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी का बुरा नहीं किया, अब बुढ़ापे में सिर्फ न्याय चाहता हूं।
महिलाओं के नाम पर झूठे मुकदमों का सच: बुजुर्ग पिता की शासन से न्याय की गुहार
