इटावा- नगर के प्राचीन श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, पंसारी टोला में रविवार को आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज जी का 31वां दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्रीजी अभिषेक और केसर जल से शांति धारा के साथ हुई। इसके बाद भक्तों ने आचार्य श्री का अष्टद्रव्य पूजन कर दीपकों से महाआरती संपन्न की।चौ. स्वदेश जैन (बब्लू) ने बताया कि आचार्य श्री को 21 सितंबर 1994 को इटावा के लालपुरा जैन मंदिर में आचार्य श्री पुष्पदंत सागर महाराज जी के करकमलों से मुनि दीक्षा प्राप्त हुई थी।इस वर्ष आचार्य श्री का चातुर्मास देहरादून में हो रहा है, जहां इटावा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और दीक्षा दिवस उत्सव में शामिल हुए।सायंकालीन कार्यक्रम में भजन और भक्ति नृत्य का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कमलेश जैन, मोनू जैन चौ अभिनंदन जैन नंदू (पत्रकार) सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे
पंसारी टोला जैन मंदिर में आचार्य श्री सौरभ सागर जी का मनाया गया 31वां दीक्षा दिवस
