विगत 17 सितंबर 2025 को भिंड क सूर्यसागर उदासीन नसिया जी मंदिर प्रांगढ़ भिंड में जैन मिलन सेंट्रल शाखा भिंड द्वारा नि :शुल्क नेत्र परीक्षण, एवम् मोतिया बिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर से पधारी हुई डॉक्टर की टीम द्वारा एक सैकड़ा से अधिक मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया एवं 15 से अधिक रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। नेत्र शिविर में जैन मिलन केंद्रीय अध्यक्ष संजीव जैन (पावई), कोषाध्यक्ष सुमति जैन रानीपुर ,विनय जैन (बरोही)गोलालारिय जैन समाज भिंड के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, सचिव एवम् कैट के जिला अध्यक्ष संजीव जैन (दीनबंधु) वार्ड नंबर 5 की पार्षद श्रीमती हेमू राहुल जैन के अतिरिक्त शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन के पुण्यार्जक श्री संजय कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार जैन (पुलावली) परिवार की ओर से अपने माता-पिता की स्मृति में विशेष सहयोग किया गया।
जैन मिलन सेंट्रल भिंड द्वारा नि :शुल्क नेत्र परीक्षण, एवम् मोतिया बिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया
