श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन प्रांगण में शीघ्र ही होगी वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान

गंगापुर सिटी. 20 सितंबर।
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन प्रांगण में शीघ्र ही भगवान महावीर स्वामी की विशालकाय प्रतिमा गोल सर्किल के अंदर उच्च आशन पर होगी विराजमान । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इसके लिए स्टेशन प्रांगण में सर्किल का निर्माण एवं सर्किल के अंदर बंसी पहाड़ पुर के पत्थर से बनी कलात्मक छतरी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय की इस छतरी में विराजमान होने वाली ब्रोंज मेटल की लगभग 1400 किलो वजनी विशालकाय पद्मासन प्रतिमा का निर्माण कार्य जयपुर के शिल्पकार संतोष शर्मा द्वारा जैन समाज के प्रसिद्ध वास्तुविद राजकुमार कोठारी के निर्देशन में किया जा रहा है जो की अंतिम स्तर पर है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र जैन नृपत्या प्रतिमा के निर्माण कार्य का अवलोकन समय-समय पर रेलवे के अधिकारियों एवं जैन समाज के पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। आज श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की प्रबंधकारिणी कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल ,जस्टिस एन० के० जैन पूर्व अध्यक्ष श्री एस० के० जैन सेवानिवृत्ति आईपीएस एवं उपाध्यक्ष,श्री सुभाष जैन जौहरी मानदमंत्री ,श्री विवेक काला कोषाध्यक्ष , एवं जैन समाज के प्रसिद्ध वास्तुविद श्री राजकुमार कोठारी आदि ने भगवान महावीर की मनोहारी निर्माणाधीन प्रतिमा का अवलोकन किया। एवं कार्य प्रगति पर संतोष प्रकट किया।
रेलवे के वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन एवं रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गीतेश मीणा ने कहा कि प्रतिमा का कार्य पूरा हो जाने के बाद में श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन प्रांगण में छतरी के अंदर बिजोलिया पत्थर से बने कमलकी आकृति के उच्च आसन के ऊपर प्रतिमा जी को विराजमान किया जाएगा तत्पश्चाप छतरी का तोरण द्वार ,मंडप, भामंडल, एवं शेष कार्य पूरा किया जाएगा। छत्री एवं प्रतिमा की सुरक्षा के लिए सर्किल के चारों ओर रेलिंग लगाई जाएगी। एवं सर्किल के अंदर भी ग्रीन बेल्ट डेवलप कीया जाएगा। दद्दू ने कहा कि इस अतिसारहनिय कार्य से भारत वर्षीय समंग्र जैन समाज ने खुशी जाहिर करते हुए रेलवे प्रशासन एवं रेलवे मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share