Headlines

आधी रात में समंदर के ऊपर था प्लेन, तभी हुआ कुछ ऐसा अटक गई 200 यात्रियों का जान

अजरबैजान से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में 6000 फीट की ऊंचाई पर कुछ ऐसा हुआ कि करीब 200 यात्रियों के होश उड़ गए. फ्लाइट कैस्पियन सागर के ऊपर थी. अचानक यात्रियों को खौफनाक आवाज सुनाई दी. विमान में सवार 190 यात्रियों की जान घंटों हलक में अटकी रही. अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2 5001 को बाकू से दिल्ली आना था लेकिन विमान को वापस बाकू एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी.

12 अगस्त की रात फ्लाइट ने बाकू एयरपोर्ट से उड़ान भरी. विमान में ज्यादातर भारतीय यात्री थे. मिली जानकारी के मुताबिक विमान जब कैस्पियन सागर के ऊपर पहुंची तो खतरनाक आवाज आने लगी. यात्रियों ने देखा कि अचानक फ्लाइट काफी तेजी से नीचे की तरफ जा रही है. यह खौफनाक मंजर देख यात्रियों के होश उड़ गए. चूंकी विमान 6000 फीट की ऊंचाई पर थी और कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भर रही थी, ऐसे में इमरजेंसी लैंडिंग का भी कोई ऑप्शन नहीं था.

मास्क हो गया फेल, विमान में ऑक्सीजन की कमी

बाकू से विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्रियों को खौफनाक आवाज सुनाई देने लगी. यात्री समझ नहीं पाए. विमान अचानक नीचे की तरफ मूव होने लगा. विमान के भीतर ऑक्सीजन मास्क यात्रियों के सामने आ गिरे. कुछ यात्रियों के तो मास्क कंपार्टमेंट खुले ही नहीं. कई को सांस लेने में परेशानी होने लगी. कुछ लोगों ने मास्क लगाने की कोशिश की लेकिन मास्क टूटकर उनके हाथ में आ गया. विमान में ऑक्सीजन की भी कमी थी. कई यात्री ठीक से सांसद नहीं ले पा रहे थे.

क्रू को दौड़-भाग करता देख और डर गए यात्री

क्रू मेंबर भी घबरा गए और उन्हें चिल्लाते दौड़ते कुछ पल के लिए देख सारे यात्री भी डर गए. क्रू से जब यात्रियों ने हालात के बारे में पूछा तो डी-प्रेशराइजेशन का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. यात्रियों को लगा कि फ्लाइट का इंजन फेल कर गया है. विमान हवा में ही 8-10 बार गोल-गोल चक्कर लगाने लगा. यात्रिओ को लगा कि प्लेन समन्दर में लैंड कर सकता है. आखिरकार प्लेन ढाई घंटे बाद उसी बाकू एयरपोर्ट लौट आई और लोगों की जान में जान आई.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply