पुरानी रंजिश पर कुल्हाड़ी से हमला, 4 लोग घायल
मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना अंतर्गत रामपुर रोड संजय नगर वार्ड में 16 अगस्त की शाम पुरानी रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर से मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती मिथिलेश पत्नी मनोज 40 वर्ष निवासी रामपुर रोड संजय नगर 16 अगस्त की शाम घर के सामने घर के 3 सदस्यों के साथ बैठी हुई थी, तभी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी जितेंद्र जोशी, नवल किशोर जोशी, भावना जोशी ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी एवं कुल्हाड़ी से प्रहार किए, जिससे फरियादी सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
दलित युवक की मारपीट कर दी धमकी, दो आरोपियों पर मामला दर्ज
मुरैना। जिले के कैलारस थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम दो दबंग आरोपियों ने एक दलित युवक की मारपीट पर जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि फरियादी अरुण पुत्र विष्णु शाक्य 25 वर्ष गुरुवार की शाम पुराना बस स्टैंड कैलारस से गुजर रहा था, तभी आरोपी संदीप सिंह सिकरवार एवं एक अन्य ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की तथा धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर से एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।
गांधी नगर में करंट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल
मुरैना। जिले के पोरसा थाना अंतर्गत गांधीनगर स्थित वार्ड क्रमांक 7 में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 निवासी सपना नामक महिला को पंखा के तार लगाते समय करंट लग गया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार
मुरैना। जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन एक नाबालिक को बाइक पर बिठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि आरोपी 15 अगस्त के दिन सुबह 8 बजे गांव से एक नाबालिक को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसे छोड़कर भाग गया, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने 16 अगस्त को आरोपी को वीरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।