पत्रकारअच्छा लिखते रहें, कलम लगातार चलती रहनी चाहिए— आचार्य प्रज्ञा सागर

 

महावीर तपो भूमि उज्जैन प्रणेता परम पूज्य प्रज्ञा श्रवण आचार्य श्री जी महाराज ससंघ सानिध्य में प्रज्ञा लोक, महावीर नगर प्रथम कोटा में जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे विषय पर संगोष्ठी के साथ संगोष्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया जयपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन में अवगत कराया कि इस अवसर पर मित्तल परिवार कोटा द्वारा दीप प्रज्ज्वलनव आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन किया गया .गोष्ठी में जैन धर्म की प्रभावना,भगवान महावीर का शासन कैसे जीवन्त रहे,जैनत्व संस्कारों का संरक्षण कैसे रहेगा, आने वाले पीढ़ी में अनुशासन कैसे आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन व चिंतन हुआ.
आचार्य श्री ने अपने मंगल आशीर्वचन में में कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में एक करोड़ वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है उन्होंने 37 वें वर्षा योग में 37 उपस्थित भक्तगणों व पत्रकारों से जीवन में 1000 वृक्ष लगवाने का संकल्प दिलवाया और आचार्य जी ने पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में 1000 वृक्ष लगाने का आव्हान किया, आचार्य जी ने समाज व धर्म में कलम चलते रहना कदम आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया और कहा कि पत्रकार समाज को सकारात्मक दिशा देवें, उन्होंने जैन समाज को आव्हान किया कि अपने-अपने बच्चों को स्वाध्याय की ओर विशेष ध्यान देवें, पत्रकार अच्छा लिखें, खलम को चलाते रहें, आगे बढते रहें.उन्होंने शाकाहार पर बोलते हुए कहा कि मासाहार कभी नहीं कहें मांस भक्षण कहें
उपरोक्त गोष्ठी में गुरु आस्था परिवार, महावीर तपो भूमि परिवार, जैन पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रथम राजाश्रेणिक जैन पत्रकारिता पुरस्कार रायपुर झांसी से प्रकाशित दैनिक विश्व परिवार के प्रधान सम्पादक प्रदीप जैन रायपुर को सम्मानित किया गया पदाधिकारियों ने तिलक, माला, दुपट्टा ₹25000 की नगद राशि, व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.आचार्य श्री ने कहा कि राजा श्रेणिक ने भगवान महावीर स्वामी से उनके समो शरण में 60000 प्रश्न किए जिनका उत्तर भगवान महावीर स्वामी ने दिए आज वह जिनवाणी का रूप है राजा श्रेणिक दुनिया का सबसे बड़ा पत्रकार हुआ है जिनके नाम से आज प्रथम पुरस्कार दिया गया.

उन्होंने 2026 का पुरस्कार दैनिक समाचार जगत के प्रधान संपादक शैलेंद्र निशांत जैन गोधा को दिए जाने की घोषणा की जिससे उपस्थित जनसमूह व पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजेंद्र जैन महावीर सनावद ने कहा कि बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा देनी चाहिये, जैनत्व संस्कारों के लिए साधु संतों के पास ले जाना चाहिए. संस्कारों के बिना जैन धर्म समाप्त होता जा रहा है. इस अवसर पर आकाश जैन इंदौर, ने सोशल मीडिया पर प्रकाश डाला.

उदयभान जैन जयपुर, ने महासंघ की संगठात्मक विन्दु पर प्रकाश डाला और कहा कि महासंघ को मजबूत बनाने हेतु पत्रकार जुडें.
पूर्व विधायक सागर सुनील जैन ने कहा कि पत्रकारों के हित में गोष्ठी, सम्मेलन, सम्मान जैन पत्रकार महासंघ का सराहनीय कदम है.
,रमेश जैन तिजारिया ने अपना उद्बोधन में कहा कि महासंघ का उद्देश्य पत्रकारों का समाज में सम्मान दिलाना है.

प्रथम सत्र का संचालन राकेश जैन चपलमन ने किया.
द्वितीय सत्र में मंगलाचरण उषा पाटनी, साधना मदावत, रेखा पंतंगिया इन्दौर ने किया.
संवाद कार्यक्रम में दिलीप जैन, डॉक्टर अनिल जैन,महेंद्र बैराठी, संजय बडजात्या कामा, अभिषेक लुहाडिया, राजा बाबू गोधा, महावीर सरावगी, श्रीमती कल्पना नोएडा, मनीष जैन उदयपुर, विमल बज, अमित जैन बांरा, प्रदीप जैन रायपुर राकेश चपलमन ने अपने विचार रखें.द्वितीय सत्र का संचालन पारस जैन पत्रिका ने किया.
विभिन्न स्थानों से अनेक वरिष्ठ व श्रेष्ठ पत्रकार गणमान्य महानुभाव एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व स्थानीय समाज के भक्तगण आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम में बलवंत राज मेहता जयपुर,मुकेश जैन,अकलेश जैन, मनीष जैन विद्यार्थी, प्रकाश जैन पाटनी, रविंद्र काला,डॉक्टर अनिल जैन जयपुर, सुरेन्द्र प्रकाश जैन, दीपक गोधा , अतिशय जैन झांसी,सचिन कासलीवाल उज्जैन , संजय बडजात्या उज्जैन, राजेंद्र जैन नवनीत जैन इटावा , कमलेश जैन सागर, भरत सेठ, श्रीमती सपना जैन सागर,अनिल सेठिया विजय कुमार जैन बूंदी श्रीमती अनुपमा जैन सनावद डॉक्टर आरके जैन, शशांक संघी, अभिषेक अनौरा, राजेश जैन बंटी, राजेश जैन पत्रिका, मनोज जैन आदिनाथ मीडिया, मनोज जैन आदिनाथ, राजेन्द्र जैन कोटा, योगेश जैन कोटा, महेन्द्र जैन लावा, शैलेन्द्र जैनकोटा अमित जैन विजनगर ,आदि अनेकों स्थानों से व स्थानीय पत्रकार लेखक उपस्थित थे.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारियों द्वारा महासंघ की स्मारिका प्रकाशन हेतु संपादक मंडल की घोषणा की गई इसमें दिलीप जैन जयपुर प्रधान संपादक, राजेंद्र जैन महावीर सनावद संपादक, सुनील जैन संचय ललितपुर ,महेंद्र बैराठी जयपुर संपादक बनाये गये.आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में उक्त पत्रिका का विमोचन किया जाएगा
आचार्य श्री ने तृतीय सत्र में उपस्थित पत्रकारों से लिखित में 6-6 प्रश्न पूछे जिनका उत्तर आचार्य श्री देंगे और इन प्रश्न उत्तरों का एक पुस्तक प्रकाशित की जाएगी जिसे आगामी कार्यक्रम में विमोचन किया जाकर सभी पत्रकारों व समाज को उपलब्ध करायी जायेगी.
आभार कार्यक्रम मुख्य संयोजक व जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री राकेश जैन चपलमन ने व्यक्त किया.

उदयभान जैन जयपुर
मो 94143-06696

Please follow and like us:
Pin Share