दतिया कोतवाली पुलिस ने किया चैन स्नैचिंग करने वालेआरोपियों का खुलासा,आरोपियों ने महंगी लाइफस्टाइल जीने के लिए किया था अपराध

दतिया। दतिया कोतवाली पुलिस ने किया चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों का खुलासा,आरोपियों ने महंगी लाइफस्टाइल जीने के लिए किया था अपराध, दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के कुशल मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने और उनकी टीम ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपीयों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर शहर मे लगे सीसीटीवी फोटोजो को इकत्रित किया गया व सायबर सेल की सहायता से आरोपीगणो के ठिकानो पर दबिश दी गई।दबिश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जो लडके चैन झपटमारी वाले वीडियो में दिख रहे है उस हुलिया के दोनो लडके पाईप फैक्ट्री के पास निचरोली रोड पर खडे है मुखविर की सूचना से स्थान निचरोली रोड पाईप फैक्ट्री के पास से आरोपी दिलीप रावत पुत्र लोकपाल सिहं रावत निवासी ग्राम भाषडा कला थाना बडोनी जिला दतिया व एक नाबालिक लडके को पकडा गया पूछताछ मे दोनो ने कारसदेव की गली से महिला के गले में पडी सोने की चैन पर छपटटा मारकर चैन खीच ले जाना बताया।आरोपी व अपचारी बालक के कब्जे से विधिवत सोने की चेन बरामद की गई।आरोपियों द्वारा बताया गया कि महंगी लाइफस्टाइल जीने के लिए ज्यादा पैसों कीआवश्यकता पड़ रही थी इसलिए आरोपियों के द्वारा चेन स्नैचिंग का अपराध घटित किया गया,दरअसल 17 अगस्त को फरियादिया सरोज भारद्वाज पति विनोद भारद्वाज निवासी शीतला कालोनी सिंकदर कंपू ग्वालियर अपने दामाद की दुकान बडा बाजार से घर कारस देव की गली आ रही थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति अचानक से पीछे आये और फरियादिया की सोने की चैन जिसमे सोने का लाकेट लगा था छपटकर मार कर लेकर भाग गये रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयानो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कारवाई में अहम भूमिका – निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया , उपनिरीक्षक यतेन्द्र भदोरिया , सउनि सुरेश चन्द्र, प्रआर बृजमोहन , प्रधान आरक्षक शिवगोविन्द चौबे ,आर अरविन्द,आर रविन्द्र यादव, आर.आनन्द तोमर ,आर गोविन्द भदौरिया ,आर रविन्द्र यादव, आर. हेमन्त ,आर.चा. धर्मेन्द्र शर्मा,प्रआर चालक फिरोज खान आरक्षक अनिल वाजपेयी , आरक्षक शुभम साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही

Please follow and like us:
Pin Share