शिवपाल सिंह यादव ने कार्यसमिति की बैठक में भरा जोश, कहा—कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़

इटावा-समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को इटावा ज़िले की कार्यसमिति की मासिक बैठक में पहुँचे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने उनका पटका पहनाकर, पुष्पगुच्छ और माला भेंटकर तथा हाथ में तलवार देकर भव्य स्वागत किया।अपने संबोधन में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि संगठन की असली ताक़त कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान कराना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा—“कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, यदि कार्यकर्ता मज़बूत हैं तो संगठन को कोई डगमगा नहीं सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि संगठनात्मक एकता, अनुशासन और निरंतर जनसंपर्क किसी भी आंदोलन और पार्टी की सफलता की कुंजी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को पूरी निष्ठा व परिश्रम से सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में ज़िले के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन को और मज़बूत बनाने का संकल्प लिया।बैठक के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं पर सख़्त रुख़ अपनाते हुए कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर पार्टी नेतृत्व या पदाधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, वे खुद पार्टी छोड़ दें। उन्होंने जिला अध्यक्ष और महासचिव समेत पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं को बर्ख़ास्त कर दिया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिवपाल सिंह यादव की इस सख़्ती के बाद अनुशासनहीन सपाइयों में हड़कंप मच गया है

Please follow and like us:
Pin Share