मथुरा में आयोजित संस्कार महायज्ञ में कैलाश यादव को किया गया सम्मानित

इटावा-आदर्श संस्कारशाला मथुरा की ओर से आयोजित संस्कार महायज्ञ में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य डॉक्टर कैलाश यादव को सम्मानित किया गया। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में एक भव्य समारोह में प्रदेश सरकार के श्रम व सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने डा कैलाश यादव को अंगवस्त्र ओढ़ाकर , प्रशस्ति पत्र देकर तथा भगवान श्री कृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया। इसमें सेवानिवृत आईएएस अधिकारी कमल टाबरी भी मौजूद रहे। डॉक्टर कैलाश यादव सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हैं और उन्हें शिक्षा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में डॉक्टर कैलाश यादव की सेवाओं की सराहना की गई। कार्यक्रम के संयोजक दीपक गोस्वामी, अनिल अग्रवाल तथा गोपाल भगत ने उनका स्वागत किया। डा कैलाश यादव के मित्रों व शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Please follow and like us:
Pin Share